24 घंटे के अंदर 2782 लोग ठीक हुये, 12 लोगों की मौत और 1931 नए मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि आज जो नए मामले सामने आए हैं उनकी संख्या 1931 है और इस जानलेवा बीमारी से आज जिनकी मौत हुई है उनकी संख्या 12 है और 2782 लोग ठीक हुए हैं।

जो मामले सामने आए हैं उन्हें सबसे ज्यादा संख्या रियाज़ की है 789, और फिर जिद्दा की और बाकी जिन शहरों में नए मामले सामने आए हैं वह आप स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इन्फोग्राफ़ में देख सकते हैं।
जो मामले सामने आए हैं उनमें 25% महिलाएं हैं 75% पुरुष है।
आयु के अनुसार 11% बच्चे हैं 85% नौजवान लोग हैं और 4% वह लोग हैं जिनकी आयु 65 के आसपास है।
नेशनलिटी की बात करें तो आज सामने आने वाले मामले में 45% सऊदी नागरिक है और 55% विदेशी नागरिक हैं और अभी 27865 मामले ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है जिनमें से 397 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आज सामने आने वाले कुल मामलों को अगर मिला लिया जाए तो अब तक कुल 76726 मामले सामने आ चुके हैं 48450 लोग ठीक हो चुके हैं और 411 लोगों की मौत हो चुकी है।
सऊदी मंत्रालय ने गुरुवार से नए रूल और रेगुलेशन लागू क्ये हैं  जिसे आप इसी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें