इकामा की एक्सपायरी तारिख और वैधता कैसे चेक करें?

नोट: इकामा चेक करने का नया तरीक़ा वैबसाइट पर पोस्ट कर दिया गया है। अब आप नीचे दी गई लिंक पर विज़िट कर के अपने इक़ामा की अंतिम तिथि की जांच कर सकते हैं।




आईये जानते है की हम अपने इकामा की अंतिम तिथि कैसे चेक करें?

इकामा वैधता या समाप्ति तिथि की जांच के लिए सिर्फआपको सऊदी इकामा नंबर की आवश्यकता है। अपने इकामा वैधता के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए तरीकों का पालन करें। या फिर नेचे डी गई विडियो को देख कर भी आप समझ सकते है कि इकामा की अंतिम तिथि कैसे चेक करें?
MOI (मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर ) की ऑफिसियल वेब साईट पर जाएँ ।
जो की है >  https://www.moi.gov.sa/
ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करे , 
अब अपना इकामा नंबर और इमेज कोड दाखिल करें ,
अब VIEW पर क्लिक करें ,
अब आप बॉक्स के ऊपर अपने इकामा की वैधता और अंतिम तारिख देख सकते है जैसा की निचे इमेज में दिखाया गया है।

और आप नीचे दिए गए तरीके से भी अपने इकामा की अंतिम तारिख और वैधता जान सकते हैं।
1. एमओआई वेबसाइट (www.moi.gov.sa) से भाषा के रूप में अंग्रेजी चुनें ।
2. अब इलेक्ट्रॉनिक इन्क़ुआरि पर जाएँ , अब एक मेनू खुल कर आयेगा उस में से पासपोर्ट पर जाएँ ।
3. उस पर जाने के बाद एक और मेनू खुले गा वहां से आप Query Iqama Expiry Service को चुनें ।
अब आप दो इनपुट बॉक्स के साथ एक वेबपेज देख सकते हैं।
4. आप अपने जिस इकामा की जानकारी हासिल करना चाहते है उसका नंबर पहले बॉक्स में लिखें ।
5. और अब दोसरे बॉक्स में कैच्पाकोड लिखें जो आप पहले बॉक्स के निचे देख सकते है ।
6. VIEW पर क्लिक करें, अब आप अपने इकामा की अंतिम तारिख या वैधता देख सकते हैं।
और ऊपर फॉर्म में कुछ इस तरह लिखा होगा (Iqama is valid till :1440/04/26)

अगर फिर भी समझ में न अये तो इस विडियो को देख सकते है या फिर हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं

10 टिप्पणियाँ

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

  1. मेरा अकामा कितनी तारीख को खलास होने वाला है

    जवाब देंहटाएं
  2. उत्तर
    1. इस लिंक पर जाएँ और अपना इकामा चेक करें
      https://www.asbaq.com/2017/05/how-to-check-iqama-expiry-date-or-validity.html?showComment=1579546557223#c4067749195052636380

      हटाएं
  3. https://www.asbaq.com/2020/02/how-to-check-iqama-expiration-date-without-absher.html

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें