ब्रेकिंग: कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले भारतीयों को सऊदी अरब आने की अनुमति*

सऊदी अरब ने उन विदेशियों को सऊदी अरब आने की अनुमति दे दी है, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी है।

أخبار السعودية और India in Saudi Arabia के ट्विटर हैण्ड पर ए जानकारी साझा कि गई है ।



इन ट्विट को देखने के बाद बहुत सारे भारतियों में जो अपने देश आने के बाद सऊदी अरब वापस नहीं जा सके हैं उनमें ख़ुशी कि लहर दौड़ गई है लेकिन याद रहे कि इस ट्विट के अनुसार सिर्फ उन्हीं लोगों को आने कि अनुमति दी गई है जो सऊदी अरब में दोनों खोराकें लेने के बाद अपने देश आये थे ।

राज्य द्वारा संचालित समाचार एजेंसी एसपीए के अनुसार, गृह मंत्रालय के अधिकारी ने एक बयान में कहा कि "राज्य ने इस से पहले विभिन्न देशों से सऊदी अरब आने वालों पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया था।"

"यह प्रतिबंध प्रतिबंधित देशों से गुजरने वाले उन लोगों पर भी था जो देश में आने से 14 दिनों के भीतर प्रतिबंधित देशों में से किसी एक देश गए हों या वहां से गुज़रे हों।"

गृह मंत्रालय का कहना है कि अब इस बात कि अनुमति दी गई है कि प्रतिबंधित देशों से ऐसे विदेशी सऊदी अरब वापस आसकते हैं जिन्हों ने राज्य छोड़ने से पहले कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक प्राप्त की है।

"ये लोग सीधे सऊदी अरब वापस आसकते हैं, लेकिन संबंधित एजेंसियों द्वारा निर्धारित सभी सुरक्षा उपाय बरक़रार रहेंगे।"

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें