हैलो मुशायरा - कविता का एक विशाल संग्रह

न्यूज़ डेस्क (01/05/2021) हैलो मुशायरा भारत से चलने वाला वेब पोर्टल और यूटियूब चैनल है जो हैलो मुशायरा मीडिया के स्वामित्व में है, और एक गैर-लाभकारी संगठन है, 



जो मुशायरा और उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित है। इस वेब पोर्टल और यूटियूब चैनल ने चार वर्षों की अवधि में लगभग 150 अखिल भारतीय मुशायरा और 100 से 

अधिक जलसों को  रिकॉर्ड और प्रकाशित किया है।

हम ने 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे होने पर हैलो मुशायरा मीडिया के संस्थापक मोहम्मद मुस्तक़ीम आज़मी से बात की और हम ने उनसे पोछा कि आप ने इस चैनल की 

स्थापना कब कि और आप का उद्देश्य क्या था ?

और बात करते हुए हम ने उन से सवाल किया कि आप ने अब तक कितनी विडियो अपने चैनल पर प्रकाशित की हैं?

उन्हों ने बताया कि इस चैनल और वेब पोर्टल के स्थापना का उद्देश्य केवल ए था कि उर्दू भाषा और मुशायरा का परचार परसार किया जाये । आज अगर देखा जाये तो उर्दू 

भाषा हमारे समाज से विलुप्त होती जा रही है अगर आज किसी नौजवान से उर्दू या शेर व शायेरी कि ज़बान में बात कर लें तो वह आप की तरफ ऐसे देखे गा जैसे कि आप ने 

किसी एलियन की भाषा का परयोग किया है ।

और उन्हों ने बताया कि अब तक हमारी टीम ने हैदराबाद, ओड़िसा, मुंबई, पंजाब, भोपाल, पुणे, मुरादाबाद, बिहार, बहराइच और भारत के अनेक शहरों और कस्बों के 150 

से अधिक अखिल भारतीय मुशायरे और 100 से ज्यादा जलसों को कवर किया है अब तक हमारे चैनल पर 3000 से अधिक वीडियोस प्रकाशित हो चुकी हैं ।

और उन्हों ने बतया कि केवल विडियो रिकॉर्ड करलेना ही काफी नहीं होता है बल्कि इस प्रतिस्पर्धा के दौर में हमें अपनी उत्तमता बनाए रखनी पड़ती है और एक एक विडियो के पीछे हमारे विडियो एडिटर कि अनथक मेहनत होती है ।

और अगर आप शेर व शायेरी का शौक़ रखते हैं तो निचे दी गई लिंक से हैलो मुशयेरा का यूटियूब चैनल और वेब पोर्टल विजिट कर सकते हैं ।

यूटियूब चैनल विजिट करें : हैलो मुशायरा यूटियूब

वेब पोर्टल विजिट करें: हैलो मुशायरा वेब पोर्टल


अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें