स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है आज 24 घंटे के अंदर 518 नए मामले सामने आए हैं 4 लोगों की मौत हुई है और 59 लोग ठीक हुए हैं आज तक अगर देखा जाए तो 6380 मामले सामने आ चुके हैं और 990 लोग ठीक हो चुके हैं 83 लोगों की अब तक मौत हुई है आज सबसे ज्यादा केस जिद्दा में सामने आए हैं और उसके बाद मदीना और फिर रियाज़.
स्वास्थ्य मंत्रालय बार-बार नागरिकों और विदेशियों से आग्रह कर रहा है घरों पर रहें और सुरक्षित रहें.
अब जो मामले सामने आ रहे हैं उनमें अक्सर विदेशी हैं.
याद रहे कि अगर कोरोनावायरस की कोई भी निशानी जाहिर हो रही है अपने नजदीकी हॉस्पिटल से संपर्क करें या 937 पर कॉल करें अगर आपके पास ऐसा माना भी हो तो भी आप का इलाज मुफ्त होगा गैर कानूनी तौर पर रहने वाले ना डरे बल्कि अपना इलाज करवाएं
घर पर रहें सुरक्षित रहें
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।