(देहली /भारत ) दिल्ली में जमियत उलमा-ए-हिन्द ने चाँद नज़र आने की तसदीक़ की जमियत ने कहा कल यानि गुरुवार 17 मई को पहला रोज़ा होगा
दिल्ली की मुख्तलिफ मसाजिद में तरावीह का इह्तेमाम होगा दारुल उलूम देउबंद ने भी चाँद की तसदीक़ की कि कल गुरुवार को पहला रोज़ा होगा आल इंडिया शिया कमेटी ने भी चाँद का एलान कर दिया है कमेटी ने रोयत हेलाल की तसदीक़ की कि कल पहला रोज़ा होगा साथ ही बिहार से भी खबर आगई है कि बिहार में भी चंद नज़र आगया है और कल पहला रोज़ा होगा।
रमजान का मुबारक पाक महीना चांद देखने के बाद शुरू हो गया है भारत के तमाम हिस्सों में आज चांद देखा गया तमिलनाडु आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का कश्मीर मगरबी बंगाल में कई जगह चांद देखा गया रोयतहिलाल कमेटी और ईमारत-ए-हिंदी के दरमियान हुई मीटिंग में पंजाब में भी चांद की तस्दीक हो गई है कश्मीर में भी मुफ़्ती नासिर ने ऐलान किया कि कश्मीर में भी चांद नजर आ गया है और कल पहला रोजा होगा वही मगरबी बंगाल की हिलाल कमेटी ने भी चांद का ऐलान कर दिया है मगरबी बंगाल में भी पहला रोजा गुरुवार को होगा।
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।