शायेर मिर्ज़ा अतहर ज़या अब दुनिया में नहीं रहे


(अबडीहां इब्राहीमपुर) भारत के मशहूर नौजवान शायेर मिर्ज़ा अतहर ज़या का सनीचर की रात लग भग 11:30 बजे के करीब इन्तेकाल होगया।
खबर के अनुसार मिर्ज़ा अतहर ज़या बहुत दिनों से टोमर की वजह से काफी बीमार थे एक साल से आँखों की रौशनी से भी महरूम थे अपनी बेमारी की वजह से मिर्ज़ा अतहर ज़या पिछले साल नवंबर में अपनी तसनीफ "अब्जद इश्क़" के इजरा की तकरीब में भी शरीक नहीं होसके थे।
मिर्ज़ा अतहर ज़या का पूरा नाम मिर्ज़ा अतहर ज़या बेग था और आज़मगढ़ के मशहूर ग्राम अबडीहां इब्राहीमपुर में 19 फ़रवरी 1981 को पैदा हुएआप के पिता का नाम मिर्ज़ा ज़ियाउद्दीन बेग है आप ने शुरूआती तालीम  आज़मगढ़ के मशहूर दीनी इदारे मदरसा अल इस्लाह से हासिल की थी और ऊँची तालीम के लिये जामियामिल्लिया इस्लामिया न्यू देल्ही और जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी देल्ही की सफ़र किया साल 2009 से 2016 तक रोज़ी रोटी सिलसिले में क़तर में रहे।
अल्लाह ताला मरहूम की मगफिरत फरमाये, जन्नतुल फिरदोस में ऊँचा मक़ामअत करे. आमीन।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें