सऊदी में नए आने वाले इकामा कैसे बनवाएं ?

एक बार जब आप वर्क वीज़ा या रोजगार वीज़ा पर सऊदी अरब पहुंचते हैं, तो आप के निवास परमिट की उलटी गिनती शुरू हो जाती है क्योंकि आपके वर्क वीज़ा की वैधता केवल 90 दिन की होती है
इस से पहले की आप के वर्क वीज़ा की वैधता ख़तम हो आप के कफील की ज़िम्मेदारी बनती है की व आप का इकामा (मुकीम कार्ड ) बनवाये।

अपने कफील से वर्क वीज़ा की वैधता ख़तम होने से पहले इकामा (मुकीम कार्ड) प्राप्त करना प्रत्येक कर्मचारी का अधिकार है।

आप के आने के 90 दिन के अन्दर अगर आप का कफील आप का इकामा (मुकीम कार्ड) नहीं बनवाता है तो दंड किया जाएगा।

अगर आप आज़ाद वीज़ा पर अये है तो फिर इकामा (मुकीम कार्ड) के लिए आप को खर्च करना होगा जैसा वीज़ा लेते वक़्त समझौता होआ होगा।

पहली बार इकामा बनवाने का तरीका 

1) आप का कफील पासपोर्ट कापी के साथ मान्यता प्राप्त मेडिकल सेंटर पर आप के मेडिकल टेस्ट के लिए जाने को कहेगा।

2) जब आप का मेडिकल होजायेगा तो आप को दो दिन बाद रिपोर्ट दी जाएगी और आप की मेडिकल रिपोर्ट सीधे मिनिस्ट्री ऑफ़ इंटीरियर को भेज दी जाएगी।

3) इसके बाद आप का एच आर आप के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो और पासपोर्ट के बारे में पोछे गा।

4) अगर आप का इंजीनियर या मेडिकल वीज़ा है तो आप को सऊदी कौंसिल में रजिस्टर करलेना चाहिये।

आम तौर से आप का कफील हर चीज़ का ख्याल रखेगा अगर आप वर्क वीज़ा पर अये है।
और अगर आप आज़ाद वीज़ा पर अये है तो आप का कफील इन सब कामों के लिए आप से खर्च लेगा।
जब आप को अपना मुकीम कार्ड (इक़ामा) मिल जाये तो आप जो नाम मुकीम कार्ड पर लिखा होआ है उसे पासपोर्ट के नाम से मिला लें और अरबी में लिखे हुए नाम को भी सही तरीक़े से देख लें की  किया इंग्लिश नाम से मिलता जुलता है की नहीं ।

अगर यह जानकारी आप के लिए फायेदे मंद है तो दोस्तों को भी शेयर करके बताएं।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें