आज सब से जादा 1793 मामले सामने आए हैं 10 लोगों की मौत और 1015 ठीक होए


स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ट्विटर खाते पर पुष्टि की है कि आज 24 घंटे के अंदर 1793 नए मामले सामने आए हैं 10 लोगों की मौत हुई है और 1015 लोग इस खतरनाक बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
आज सामने आए मामलों को अगर मिला लिया जाए तो कुल 33731 मामले सामने आ चुके हैं 7798 लोग ठीक हो चुके हैं 219 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज जो मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा मदीना 396, और जिद्दा 315, मक्का 254, रियाज़ 194, दम्माम 171, खूबर 120, जुबेल 48, हुफ़्हूफ  40, कतीफ़ 40, ताएफ़ 36, और जिन शहरों में मामले सामने आए हैं आप स्वास्थ मंत्रालय के जारी किए गए इन्फोग्राफ़ में देख सकते हैं।

अगर पूरी दुन्या पर नज़र डाली जाए तो 37,72,367  मामले अब तक सामने आ चुके हैं 12,52,240 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 2,64,189 है।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें