कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 40000 के पार 12737 लोग ठीक होए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ट्विटर खाते पर पुष्टि की है कि आज 1966 नए मामले सामने आए हैं 9 लोगों की मौत हुई है और 1280 लोग ठीक हुए हैं।
आज जो मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या रियाज़ में है 520, मक्का 343, मदीना 257 और बाकी जिन नगरों में नए मामले सामने आए हैं आप स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इन्फोग्राफ़ में देख सकते हैं।
जो मामले सामने आए हैं उनको लेकर अब तक 41014 मामले आ चुके हैं।
12737 लोग ठीक हो चुके हैं 255 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
28022 लोग अभी भी हॉस्पिटल में हैं।

149 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
आज जो मामले सामने आए हैं उनमें 38% संख्या सऊदी नागरिकों की है और 62% संख्या विदेशियों की है।
आज सामने आने वाले मामलों में 7% बच्चे हैं 89% नौजवान है और 4% वह बुजुर्ग लोग हैं जिनकी आयु 65 साल के आसपास है।
सामने आने वाले मामलों में 22% संख्या महिलाओं की है और 78% संख्या पुरुषों की है।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें