24 घंटे के अंदर 2691 नए मामले, 10 लोगों की मौत 1844 लोग ठीक होए

स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि आज 24 घंटे के अंदर 2691 नए मामले सामने आए हैं 10 लोगों की मौत हुई है 1844 लोग ठीक हुए हैं।

आज सबसे ज्यादा मामले रियाज़ में सामने आए हैं जिनकी संख्या 815 है अब तक अगर देखा जाए तो कुल 62545 मामले सामने आ चुके हैं 33478 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं 339 लोगों की मौत हुई है।
जो मामले सामने आए हैं उनमें 26% संख्या महिलाओं की है 74% संख्या पुरुषों की,  3% बड़े लोग हैं 10% बच्चे हैं 87% नौजवान हैं, 40% संख्या सऊदी नागरिकों की है 60% संख्या विदेशी लोगों की है।
आज 24 घंटे के अंदर कुल 18094 लोगों की स्क्रीनिंग की गई अब तक कुल 636178 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
अभी जो मामले हॉस्पिटल में हैं उनकी संख्या 28728 है जिनमें से 276 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें