आज 24 घंटे के अंदर 2593 नए मामले आए सामने 8 लोगों की मौत 3026 लोग ठीक हुये

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि आज 24 घंटे के अंदर 2593 नए मामले सामने आए
हैं और 3026 लोग ठीक हुए हैं और 8 लोगों की मौत हुई है ।
आज जो मामले सामने आए हैं उनमें 25% संख्या महिलाओं की है 75% पुरुषों की। 3% इन में बड़े बुजुर्ग हैं  11% बच्चे हैं 86% नौजवान।
और 44% संख्या सऊदी नागरिकों की 56% संख्या विदेशियों की है।
आज 24 घंटे के अंदर 15549 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है अब तक कुल 601954 लोगों की स्क्रीनिंग  हो चुकी है।
आज सामने आने वाले मामलों को मिलाकर कुल संख्या 57345 हो चुकी है 28277 मामले हॉस्पिटल में है जिनका इलाज चल रहा है 237 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
अब तक कुल 28748 लोग ठीक हो चुके हैं और 320 लोगों की मौत हो चुकी है।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें