आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है कि 2532 नए मामले सामने आए हैं 2562 लोग ठीक हुए हैं और 12 लोगों की मौत हुई है।
आज जो मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या रियाज़ में है 714 , आज सामने आने वाले मामलों को अगर मिला लिया जाए तो अब तक 65077 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 36040 लोग ठीक हो चुके हैं 351 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
जो मामले सामने आए हैं उनमें 27% संख्या महिलाओं की है 73% संख्या पुरुषों की है।
आयु के अनुसार 3% वो लोग हैं जिनकी आयु 65 के आसपास है और 10% संख्या बच्चों की है 87% नौजवान लोगों की है।
और 39% संख्या सऊदी नागरिकों की है 61% संख्या विदेशियों की है।
24 घंटे के अंदर 14980 लोगों की स्क्रीनिंग की गई अब तक कुल 633064 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।
अभी फिलहाल 28686 मामले ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है और उनमें से 281 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
और किन शहरों में कितने नए मामले सामने आए आप स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इन्फोग्राफ़ में देख सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।