ताएफ के किन क्षेत्रों में कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया ?

 ताएफ के किन क्षेत्रों में कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया ?

सऊदी अरब में अमन आम्मह विभाग ने ताएफ में शुक्रवार 3 अप्रैल से कर्फ्यू की अवधि के वृद्धि का विवरण जारी किया है।
न्यूज 24 ने अमन आम्मह विभाग के हवाले से कहा कि दोपहर 3:00 बजे से सुबह 6 बजे तक ताएफ में कर्फ्यू जिन जगहों पर रहेगा उसके नाम नीचे लिखे होइए हैं।
पश्चिम में अल-हुदा, (الہدا) दक्षिण में अल-शफ़ा (الشفا) और अल सिर, ( السر) पूर्व में अल-हुवयह (الھویہ)और उत्तर में अल-सील (السیل) के बीच सारी जगहों पर कर्फ्यू होगा। (अरबी नाम होने कि वजह से हिन्दी में लिखने में ज़रूर कुछ गलती होई होगी तो अगर आप इन  जगहों पर हैं तो नाम सही कर के पढ़ लें 😂)

याद रहे कि इस से पहले ग्रह मंत्रालय के अधिकारी ने बयान में कहा था कि दम्माम, ताएफ और कतीफ में कर्फ्यू शाम सात बजे के बजाय दोपहर 3 बजे से सुबह 6 बजे तक होगा।
और यह शुक्रवार 3 अप्रैल से शोरू होकर दोसरा निर्देश आने तक जारी रहेगा - कर्फ्यू को नए कोरोना वायरस से निपटने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में किया गया है।

खुद को अपडेट रखें, व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट से जुड़ें। नीचे लिंक पर क्लिक करें या फिर Join लिख कर 9628-26-3050 पर भेजें।


अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें