अल एहसा(الاحساء )के दो मोहल्ले बंद करने का फैसला - 24 घंटे कर्फ्यू

सऊदी गृह मंत्रालय ने अल एहसा कमिश्नरी  के अल फैसलया और अल्फाज़िलिया महलों को बंद करने का फैसला किया है।
सऊदी प्रेस एजेंसी एस पी ए के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है इन मोहल्लों में कर्फ्यू 24 घंटे रहेगा जब तक कि दूसरा निर्देश ना आ जाए।
विवरण के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस के रोकने के लिए सिफारिशों पर अमल करते हुए अल एहसा के दो मोहल्लों में एहतियाती तदबीर सख्त करने की मंजूरी दी गई है।

मंत्रालय ने कहा है कि दोनों महलों को रिहाइशी इजाज़त के समय में तय किए गए क़ानून के तहत घरों से निकलकर अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं।
मंत्रालय ने कहा है इन महलों के नागरिकों का घरों से बाहर जाना बहुत ही जरूरी वजह से होगा अगर कोई सख्त जरूरत नहीं है तो वह घरों से ना निकले।
मंत्रालय ने इस एलान के साथ ताकीद की है की सरकार कोरोना वायरस के फैलने को रोकने के लिए जो कदम उठा रही है वह लोगों की सेहत और नागरिकों के फायदे के लिए  है। इन एहतेयती तदबीर पर सख्ती से अमल करने के लिए समाज के तमाम  लोगो की मदद जरूरी है।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें