सऊदी अरब में मोबाइल कंपनियों ने बिल माफ करदीया

सऊदी अरब में मोबाइल कंपनियों (एसटीसी, ज़ैन, मोबाइली) ने कोरांटीन  की चपेट में आने वालों को अप्रैल के बिल माफ कारदिए।
सऊदी अरब की तीन सबसे बड़ी मोबाइल कंपनियों एसटीसी, ज़ेन और मोबाइली ने घोषणा की है कि जो सऊदी और विदेशी प्रवासी कोरांटीन में रखे गए उन से अप्रैल 2020 का बिल नहीं लिया जाएगा। ट्रेंडिंग कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 10,000 रियाल का जुर्माना

न्यूज 24 के अनुसार, तीनों दूरसंचार कंपनियों ने कोरांटीन के हवाले किए जाने वाले ग्राहकों के लिए अप्रैल का बिल माफ करने का फैसला किया है।
तीनों दूरसंचार कंपनियों ने यह सुविधा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सऊदी एजेंसियों की तरफ से की जाने वाली कोशिशों का साथ देने के लिए किया है। ट्रेंडिंग कोरोन से 50 मरीज़ होए ठीक, 110 नए मामले आए सामने कुल संख्या बढ़ कर होई 1563

खुद को अपडेट रखें, व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट से जुड़ें। नीचे लिंक पर क्लिक करें या फिर Join लिख कर 9628-26-3050 पर भेजें।

यहाँ क्लिक करें

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें