कोरोना वायरस के 157 नए मामले आए सामने, अब तक 16 लोगों की मौत, कुल संख्या बढ़ कर 1720

कोरोना वायरस के 157 नए मामले  आए सामने, अब तक 16 लोगों की मौत,  कुल संख्या बढ़ कर 1720

स्वास्थ मंत्रालय के टिवीटर खाते के अनुसार आज 24 घंटे में कुल 157 नए मामले सामने आए हैं, और 6 लोगों की मौत होई है, लेकिन अलहमडदुलिललाह खुशी की बात ए रही की आज सब से जादा लोग ठीक होए हैं, आज कुल 99 लोग ठीक हो कर अपने घरों को वापस गए। इसे भी पढ़ें सऊदी अरब में मोबाइल कंपनियों ने बिल माफ करदीया
जो 157 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 78 मदीना, 55 मक्का, 7 रियाज़, 6 कतीफ़, 3 जिद्दा, 3 हुफ़ूफ, 2 तबूक, 2 ताएफ़ और 1 अल हेनाकीयह में सामनें आया है।

इस तरह अब तक कुल 1720 मामले सामने आचूके हैं। और 264 लोग ठीक भी होचूके हैं 16 लोग ज़िंदगी की बाज़ी हर गए इस जान लेवा बीमारी से।
और बाक़ी 1440 लोगों का एलाज चल रहा है।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें