रमज़ान उल मुबारक के दौरान बिजली कम्पनी कनेक्शन नहीं कट सकती

माज़ूर लोगों के घरों के बिजली कनेक्शन भी नहीं काटे सकते


(रियाद/सऊदीअराबिया) उपभोक्ता के हक की हिफाज़त करने वाली तंज़ीम ने 7 हालात में बिजली कनेक्शन काटने पर पाबंदी लगा दी है बिल अदा न करने की सूरत में भी कंपनी कनेक्शन नहीं काट सकती।
उपभोक्ता के हक की हिफाज़त करने वाली तंज़ीम ने ट्विटर पर अपने एकाउंट पर इन हालात की निशानदेही करते हुए लिखा कि स्कूलों के इम्तिहान के वक्त, रमज़ान उल मुबारक के दौरान, बिजली कंपनी के ड्यूटी समय न होने पर भी कनेक्शन नहीं काटा जा सकताजो लोग माज़ूर है उनके के घर से कभी बिजली नहीं काटी जा सकती

बिजली के बिल पर कंपनी और उपभोक्ता के दरमियान एख्तेलाफ़ की सूरत में भी बिजली काटना मना है इसके अलावा बिजली के खर्च से ताल्लुक ना रखने वाले क़र्ज़ों की सूरत में भी किसी उपभोक्ता की बिजली नहीं काटी जा सकती
उपभोक्ता के होक़ूक़ की हिफ़ाज़त करने वाली तंज़ीम ने तवज्जोह दिलाई है कि इन तमाम 7 हालात में से किसी एक हालत में भी बिजली का कनेक्शन बरकरार रखना उपभोक्ता का हक है उसे चैलेंज नहीं किया जा सकता इस तंजीम ने तमाम उपभोक्ताओं से कहा है कि वह अपने इन हक़ूक़ को अच्छी तरह से समझ लें और अपने हक से दस्त बरदार ना हो

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें