आप ने भी इस मैसेज को हासिल किया होगा आप को बता दें की यह किसी तरह का हैक नहीं है
यूनिकोड टेक्स्ट में एक नया बग इस वक्त दुनिया भर में तहलका मचाये होए है “ब्लैक डॉट” यानी कला नुक्ता असल में Android पर WhatsApp के जरिए फैला था और यकीनन आपके पास भी कहीं न कहीं से आया होगा ।
यह कुछ इस तरह का नजर आता है>
यह Android की डिवाइस को कुछ देर के लिए जाम कर देता है लेकिन आईओएस में यह बग कुछ ज्यादा ही तबाही फैला रहा है।
इस काले नुक्ते का राज असल में यह है कि इसकी इस्ट्रिंग में हजारों छुपे हुए यूनिकोड करैक्टर्स है जब सिस्टम उन्हें प्रोसेस करने की कोशिश करता है तो यह CPU को चकरा देते हैं अगर कोई खास तौर पर तैयार किया गया टेक्स्ट भेजा जाए तो यह मिलने वाले के मोबाइल को क्रेश कर देता है ख़ास तौर से आईओ एस पर
लेकिन यह आई उ एस को ही नहीं बल्कि दोसरे प्लेटफार्म को भी क्रेश कर रहा है टेक्स्ट के लिंक को कॉपी करने की कोशिश के दौरान मैक की मेमोरी को भी काबू से बाहर होते देखा गया है इसने प्रोसेस में 30 गीगाबाइट की स्वीप फाइल बना दी।
यह बग आईओ एस 11.3 और आईओ एस 11.4 बीटा को बुरी तरह क्रेश कर रहा है अब जबकि यह मसला बड़े पैमाने पर फैल गया है उम्मीद है कि Apple इसको हल करेगा।
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।