ड्राइविंग के समय सिगरेट पीना आप को पड़ सकता है महंगा

ड्राइविंग के समय सिगरेट पीना आप को पड़ सकता है महंगा


(रियाद/सऊदी अरबिया) ट्राफिक विभाग ने वाज़ेह किया है कि ड्राइविंग के समय सिगरेट पीना ट्राफिक की खेलाफ़ वर्ज़ी है और इस पर जुरमाना होगा।
सऊदी शहरी ने ट्विटर पर ट्राफिक विभाग से पूछा था  कि मैं यह जानना चाहता हों की किया निजी गाड़ी चलाते समय सिगरेट पीने पर कोई पाबन्दी है या नहीं ?
ट्राफिक विभाग ने जवाब में साफ़ तौर से कहा कि ड्राइविंग के समय हर वह काम जिस से ड्राईवर अपने बुनयादी काम से हटता हो वह ट्राफिक की खेलाफ वर्ज़ी में अये गा और सिगरेट पीना भी ट्राफिक की खेलाफ़ वर्ज़ी में शुमार होगा।

अगर यह खबर आप हमारे एंड्राइड एप्प पर पढ़ रहे है तो फिर आप यह ज़रूर लिखें की आप को यह एप्प कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो दोस्तों को भी शेयर करें।
और अगर यह खबर आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ रहे है तो आप को बता दें की हमारा एंड्राइड एप्प प्ले स्टोर में अपलोड होचुका है लिंक निचे दी गई है उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लें और और इस तरह की हर नई अपडेट से बाखबर रहें।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें