जाने मोबाइल उपयोगकर्ताओं पर कब कब पड़ सकता है जुरमाना

मोबाइल उपयोगकर्ताओं पर होसकता है जुरमाना 


(रियाद/सऊदी अरबिया) ट्रैफिक विभाग ड्राइविंग के दौरान मोबाइल उपयोगकर्ताओं के खिलाफ कारवाई शुरू करेगा।
मोबाइल फोन के  उपयोग पर कम से कम  जुरमाना 150 रियल और ज़ादा से ज़ादा 300 रियल होगा।सुरक्षात्मक बेल्ट न बांधने पर कम से कम  जुरमाना 150 रियाल और अधिकतम जुर्माना 300 रियाल होगा।
सूत्रों ने अल वतन अखबार को बताया कि मोबाइल उल्लंघन के 7 मामले तय किए गए हैं।
(1) अगर कोई शख्स ड्राइविंग के दौरान मोबाइल को हाथ लगाएगा तो उसे खेलाफ़ वर्ज़ी मन जायेगा बात करे या न करे।
(2) ड्राइविंग के दौरान बात बात करना खेलाफ़ वर्ज़ी है।
(3) सोशल मीडिया पर नज़र  रखना भी खेलाफ़ वर्ज़ी है।
(4) विडियो बनाना या फोटो लेना भी खेलाफ़ वर्ज़ी है।
(5) एस एम एस भेजना भी खेलाफ़ वर्ज़ी है।
(6) नोट लिखना भी खेलाफ़ वर्ज़ी है।
(7) वाइस क्लिप रिकॉर्ड करना खेलाफ़ वर्ज़ी है।
अगर यह खबर आप हमारे एंड्राइड एप्प पर पढ़ रहे है तो फिर आप यह ज़रूर लिखें की आप को यह एप्प कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो दोस्तों को भी शेयर करें 
और अगर यह खबर आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ रहे है तो आप को बता दें की हमारा एंड्राइड एप्प प्ले स्टोर में अपलोड होचुका है लिंक निचे डी गई है उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लें और और इस तरह की हर नई अपडेट से बाखबर रहें।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें