किया सच में वज़ारत मेहनत ने पेशा बदलने की तारिख बढ़ा दी है?

किया सच में वज़ारत मेहनत ने पेशा बदलने की तारिख बढ़ा दी है?


(रियाद/सऊदी अरबिया) वज़ारत मेहनत ने कहा है कि निजी कंपनियों को कर्मचारियों  के पेशों की तब्दीली के लिए 2 माह की मुहलत की खबर बे बुन्याद है।
सोशल मीडिया में इस हवाले से जो ख़बरें चल रही हैं उनकी कोई हकीकत नहीं है।
वज़ारत मेहनत ने यह खबर अपने ट्विटर अकाउंट में एक सवाल के जवाब में दी है।
एक ट्विटर यूजर ने वज़ारत मेहनत के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर सवाल किया कि किया सोशल मीडिया पर जो खबर शेयर की जारही है कि वज़ारत मेहनत ने निजी कम्पन्यों को कर्मचारियों के पेशे की तब्दीली के लिए 2 महीने की मुहलत दी है जिसकी शुरूआत 25/ फ़रवरी 2018 से हो चुकी है किया यह ख़बर दुरुस्त है?
इस पर जवाब देते होए वज़ारत मेहनत ने वजाहत की कि यह खबर सही नहीं है।
हम आप को बता दें की 2 दिन से यह अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही थी जिसको वज़ारत मेहनत ने सिरे से गलत बता दिया।
अगर यह खबर आप हमारे एंड्राइड एप्प पर पढ़ रहे है तो फिर आप यह ज़रूर लिखें की आप को यह एप्प कैसा लगा अगर अच्छा लगा तो दोस्तों को भी शेयर करें 
और अगर यह खबर आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ रहे है तो आप को बता दें की हमारा एंड्राइड एप्प प्ले स्टोर में अपलोड होचुका है लिंक निचे डी गई है उस पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लें और और इस तरह की हर नई अपडेट से बाखबर रहें।


अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें