अब जवाज़ात से राबता करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी

अब जवाज़ात से राबता करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी


(रियाद / सऊदी अरबिया)   पासपोर्ट विभाग ने स्पष्ट किया है कि ख़ुरूज व औदा पर जाने वालों का मामिला वीज़ा की तिथि  समाप्त  होने के 2 महीने बाद ही रिकॉर्ड से हटाया जा सके गा।
जवाज़ात ने ट्विटर के अपने अकाउंट पर तवज्जह दिलाई की अगर कोई शख्स ख़ुरूज व अउदा लेकर मुल्क से बाहर गया हो और वापस न आया हो तो ऐसी हालत में विज़े की तिथि समाप्त  होने के दो महीने बाद ही ऑनलाइन कारवाई की जा सके गी।
और जवाज़ात से राबता करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें