सऊदी में ड्राइविंग करने वाले अगर ऐसा करते है तो होसकती है 24 घंटे की जेल

यातायात विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्पीकर के माध्यम से मोबाइल फोन का उपयोग करना या सिगनल पर गाड़ी मुकम्मल तौर पर खड़ी करने के बाद मोबाइल का उपयोग करना मना नहीं है।

अलबत्ता ड्राइविंग के दौरान हाथ में मोबाइल लेकर उपयोग करना यातायात रूल का  उल्लंघन है, और इस पर आप को 24 घंटे की जेल होसकती है।
और यह भी समझ लें की अगर यह खेलाफ़ वर्ज़ी पहली बार होई है तो ऐसी सोरत में सिर्फ यातायात रूल के उल्लंघन करने की सज़ा होगी जबकि रिकॉर्ड साफ न होने पर 24 घंटे की जेल भी होसकती है।

यातायात विभाग ने तवज्जह दिलाई है की ड्राइविंग लाइसेंस की समाप्ति के 60 दिनों के बाद देर करने का जुरमाना होगा।
इसलिए तमाम ड्राईवर हज़रात ड्राइविंग लाइसेंस ख़तम होते ही उसको रिन्यूअल करवा लें। 

loading...

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें