सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने ट्विटर खाते पर पुष्टि की है कि आज 1595 नए मामले सामने आए हैं 9 लोगों की मौत हुई है और आज सबसे ज्यादा 955 लोग ठीक हुए हैं।
अब तक कुल 200 लोगों की मौत हो चुकी है 5431 लोग ठीक हो चुके हैं 30251 मामले सामने आ चुके हैं।
अगर विश वस्त्र की बात की जाए तो खबर लिखे जाने तक 3,600,106 मामले सामने आ चुके हैं 1,173,147 लोग ठीक हो चुके हैं 251,898 लोगों की मौत हो चुकी है।
आज जो मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा जिद्दा 385, मक्का 337, रियाज़ 230, दम्माम 141, जुबेल 120, हुफ़्हूफ 101, खूबर 89, ताएफ़ 65, मदीना 25 और बाकी जिन शहरों में नए मामले सामने आए हैं आप स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इन्फोग्राफ़ में देख सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।