किचन टिप्स: अंडे का छिलका अंडे मे गिर जाए तो किया करें?

अंडे का छिलका अंडे मे गिर जाए तो किया करें?

अक्सर आमलेट बनाते समय, जब अंडा टूट जाता है, तो छिलका भी अंडे में गिर जाता है, जिसे निकालने के लिए महिलाएं चम्मच या कांटे का इस्तेमाल करती हैं। सबसे आसान उपाय यह है कि अंडे के छिलके को उसी अंडे के छिलके से निकालें। इस तरह अंडे में गिरा हुआ छिलका उस से बाहर निकल आयेगा। अंडे के छिलके को निकालने के लिए छिलका ही  चुंबक की तरह काम करता है।


अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें