क़तर से सम्बंधित पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट गलत है - सऊदी दूतावास


(इस्लामाबाद/पाकिस्तान)  इस्लामाबाद में सऊदी दूतावास ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज़ जारी की और साफ़ कहा की पाकिस्तानी समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली रिपोर्ट बे बुन्याद है जिन में दावा किया गया है कि क़तर में रहने वाले विदेशी और वहां के शहरियों को उमरह की इजाज़त नहीं दी जारही है।
सऊदी दूतावास ने तवज्जु दिलाई की क़तर यह दावा कर के सस्ती शोहरत हासिल करना चाहता है। सऊदी अरब ने जिस दिन क़तर के साथ राजनयिक संबंधों को ख़तम किया था उसी दिन यह बयान जरी किया था कि कतरी भाइयों के साथ प्रेम संबंध बनें रहेंगे और उन्हें हज व उमरे की अदाएगी के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सऊदी दूतावास ने पाकिस्तानी मीडिया से अपील की कि वे सऊदी अरब के खिलाफ कतर के विज्ञापन अभियान के चक्कर में न पड़ें और कोई भी खबर पर्काशितकरने से पहले उसके सही होने का यकीन ज़रूर करलें।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें