Xiaomi MI 8 में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अनदर होगा



Xiaomi के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ख़बरें अभी से सुनने को मिल रही हैं और एक विडियो सामने आने के बाद ऐसा लगता है कि अगले डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले के अन्दर होगा।
MI 8 पिछले साल के MI6 का उत्तराधिकारी होगा, अब यह तो नहीं पता कि बीच में से MI7 कहाँ गया? लेकिन कहा जरह है कि नयाफोने MI8 के नाम से ही लंच होगा। जिस में 3d Facial Recognition Unlock, स्नैप ड्रेगन 845 चिपसेट, 8जीबी रैम, 64 जीबीस्टोरेज और 4000 मिली एम्पिअर की बैटरी वायरलेस चार्जिंग के साथ होंगी।
डिस्प्ले के अन्दर फिंगरप्रिंट ज़रा नई टेक्नोलॉजी है और इसके बहोत कम उदाहरण मजूद हैं।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें