सऊदी एफडीए की भारतीय इलायची पर पाबंदी

सऊदी एफडीए ने भारत इलायची और असमद सुरमा पर भी पाबंदी लगा दी है


सऊदी एफडीए ने भारत की मशहूर छोटी इलायची पर पाबंदी लगा दी है यह अल जमील के नाम से सऊदी अरब के बाजारों में बिकती थी  इस में जहरीले माद्दे की मिकदार हद से ज्यादा पाई गई है। एफडीए का कहना है कि अगर किसी के पास यह इलाइची स्टॉक में है तो उसे इस्तेमाल ना करें बल्कि पहली फुर्सत में उसे फेंक दें। सऊदी एफडीए  एसफहानी असमद सुरमा पर भी पाबंदी लगा दी है जांच करने से पता चला है कि इसमें सीसे की मिकदार हद से ज्यादा है इस्तेमाल करने वालों से कहा गया है कि पहली फुर्सत में इस सुरमेसे निजात हासिल कर लें।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें