जेद्दाह और मक्कः मुकर्रमा धुल मिटटी के तोफान की ज़द में

जेद्दाह और मक्कः मुकर्रमा में धुल मिटटी का तोफान


(जेद्दाह/सऊदी अरबिया) जेद्दाह और मक्कः मुकर्रमा में धुल मिटटी का तूफान सुबह ٩ बजे तक रहे गा।
शहरी सुरक्छा विभाग ने चेतावनी दी है कि जेद्दाह और मक्कः मुकर्रमा समेत राबिग، सोल، अस्फान और अल लैस के इलावा दोसरे इलाके भी धुल मिटटी की लपेट में हैं जिसकी वजह से देख पाना मुश्किल हो रहा है। और ख़बरदार करते होए कहा है की साँस के मरीज़ घरों तक महदूद रहें।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें