हरमैन शरीफैन में सिल्फियों पर पाबन्दी - ऐसा न करने की सूरत में आप पर होसकती है करवाई

हरमैन शरीफैन में सिल्फियों पर पाबन्दी - ऐसा न करने की सूरत में आप पर होसकती है करवाई 


विदेश मंत्रालय ने सभी दूतावासों को निर्देश दिया है कि वे अपने नागरिकों को हरमैन शरीफैन में तस्वीर खेंचने से बाज़ रखें।

इस ज़िम्न में विदेश मंत्रालय ने सऊदी हज व उमरह मंत्रालय की जानिब से जारी किये जाने वाले नोटिफिकेशन का हवाला देते होये कहा की देश में आने वाले हज और उमरह आजमीन को इस बारे में सूचित कर दिया जाये 
की वह हरमैन में अपने मोबाइल या कैमरों से सिल्फियाँ या तसावीर न बनायें।

खेलाफ़ वर्जी करने वाले अफराद के साथ कानूनी करवाई की जाएगी।
मंत्रालय की तरफ से मजीद यह भी कहा गया है की ऐसे हज या उमरह करने वाले हरमैन में सिल्फियाँ या तस्वीर बनाते है उन के मोबाइल और कैमरे ज़ब्त किये जा सकते है।

loading...

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें