कुरौना वायरस मामले 10000 से भी ज्यादा, और 103 लोगों की मौत

सऊदी अरब में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10000 से भी ज्यादा हो गई है।
जबकि कोरोना से अब तक 103 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद अल अब्द अल आली ने दैनिक बुनियाद पर होने वाली प्रेस कान्फ्रेंस से बोलते हुए कहा पिछले 24 घंटे के अंदर राज्य के अलग-अलग शहरों में 1122 लोगों में कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 10484 हो चुकी है।

 अल अब्द अल आली ने आगे कहा इस खतरनाक मर्ज़ से पिछले 24 घंटे के अंदर सबसे ज्यादा मरीजों की पुष्टि मक्का में हुई जहां 402 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।रियाज़ में 200 जिद्दा में 186 मदीना में 120 दम्माम 78 अल हफूफ 63 जुबेल 39 ताएफ 16 अल ख़ूबर में 5 और नजरान में तीन मरीजों की पुष्टि होने के बाद मरीजों की कुल संख्या 10484 तक पहुंच गई है
अब तक कोरोना से राज्य स्तर पर 1490 लोग ठीक हुए हैं जिनसे स्वास्थ्य मंत्रालय के रीजनल संस्थानों के कर्मचारी लगातार कांटेक्ट में हैं।
प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना था कि कोरोना वायरस के हवाले से राज्य में लागू किए जाने वाले कर्फ्यू लोगों की सुरक्षा की खातिर लगाए गए हैं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा समय घरों में गुजारे और समाजी दूरी के कानून पर सख्ती से पालन करें।

अपना कमेन्ट लिखें

कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।

और नया पुराने

asbaq.com

हिन्दी न्यूज़ की लेटैस्ट अपडेट के लिए हमे टेलीग्राम पर जॉइन करें

क्लिक करके जॉइन करें