सऊदी अरब में पहली फ़िल्म दिखाई गई - अर्ज़ मुक़द्दस किस डगर पर?
यह सऊदी अरब के इतिहास में पहली सिनेमा घर की दाग व बेल के रूप में देखा जा रहा है।
विश्व समाचार एजेंसियों की रिपोर्टों के अनुसार, जिद्दा शहर में "सिनेमा 70" का पहला शो दिखाया गया।
ये बच्चों की 2 विश्व फिल्में हैं और इसे 2017 में ही बनाया गया है इन फिल्मों में से एक कप्तान अंडरबैंड हैं और दूसरा नाम इमोजी है।
एक टिप्पणी भेजें
कृपया कमेंट बॉक्स में किसी भी स्पैम लिंक को दर्ज न करें।